Swati Maliwal Case Update: स्वाति मालीवाल केस में बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक गिरफ्तार करते चले जा रहे हैं, अब मेरे पीए को भी गिरफ्तार कर लिया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ये रोज-रोज जेल का खेल खेलना बंद कीजिए. हम आपके ऑफिस पहुंच गए हैं, पूरी आम आदमी पार्टी को ही एक साथ गिरफ्तार कर लीजिए.


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''आम आदमी पार्टी का एक-एक नेता अग्नि परीक्षा से निकल कर आया है. एक के बाद एक गिरफ्तार करते चले जा रहे हैं, अब मेरे पीएम को भी गिरफ्तार कर लिया. अब कह रहे हैं राघव चड्ढा बाहर से आए हैं, इनको भी गिरफ्तार करेंगे. कह रहे हैं आतिशी को गिरफ्तार करेंगे. आज हम सारे ही आ गए हैं सबको गिरफ्तार कर लो. मैं जेल में रहने के दौरान दो बार गीता पढ़ी, एक बार रामायण पढ़ी. आप हमको एक बार जेल में भेजकर देख लो और देख लेना हमारा विनाश होता है या हम आगे बढ़ते हैं.''


पीएम आप को करना चाहते हैं क्रश- केजरीवाल


आप संयोजक ने कहा, ''हम आज यहां क्यों इकठ्ठा हुए वो बताता हूं. प्रधानमंत्री जी ने आम आदमी पार्टी को क्रश करने का प्लान बनाया है. इन्होंने ऑपरेशन झाड़ू बनाया है. हमारे-उनके कॉमन जानने वालों ने हमको बताया कि PM से जब मिले तो उन्होंने छूटते ही AAP की बात कही. प्रधानमंत्री जी ने कहा आम आदमी पार्टी वाले बहुत तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई राज्यों में आम आदमी पार्टी, बीजेपी के लिए चुनौती हो सकती है इसलिए प्रधानमंत्री जी का मानना और कहना है कि इस पार्टी को तुरंत खत्म करना चाहिए.''


'ऑपरेशन झाड़ू के तहत हो रही गिरफ्तारी'


दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, ''इस ऑपरेशन झाड़ू के तहत आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा और किया जा रहा है. बैंक एकाउंट सीज किए जाएंगे. ED ने कहा है कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के बैंक खाता सीज होंगे, पार्टी दफ़्तर खाली कराया जाएगा. उनको लगता है वह लोग ऐसे आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे. मैं कहना चाहता हूं 140 करोड़ लोगों के सपने की पार्टी है. 75 साल में देश के लोगों ने ऐसे काम नहीं देखे थे जो हमने किया.''


सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''सरकार इतनी ईमानदारी से भी चल सकती है ये विचारधारा देश में तेज़ी से फैल रही है. आम आदमी पार्टी एक विचार है जो चारों तरफ बहुत तेजी से चल रहा है इस विचार को कैसे गिरफ्तार करेंगे और कैसे कैद करेंगे. मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं आप एक नेता को गिरफ्तार करेंगे तो मेरी भारत माता की गोद ऐसी है कि 100 नेता पैदा होंगे, 1000 केजरीवाल पैदा करेगी भारत माता.''


सीएम केजरीवाल बोले- मुझे पीएम मोदी ने आतंकवादी कहा


अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''2015 मैं जब से सत्ता में आए तब से इतनी आरोप लगाए हैं लेकिन कुछ नहीं साबित हुआ. शराब घोटाला कहां जा रहा है तो जनता पूछ रही है पैसा कहां है सब हवा में हो गया क्या? छापे मारे लेकिन हजार करोड़ रुपये की बात की जाती है यहां तो हजार रुपये भी नहीं मिले. पंजाब चुनाव के पहले 2022 में अबोहर में PM ने कहा था केजरीवाल खालिस्तानी आतंकवादी है."


'किसी भी हद तक जा सकते हैं पीएम मोदी'


अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा, ''पीएम मोदी ने कहा कि केजरीवाल खाली स्थान बनाकर वहां का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. ऐसी बेवकूफी वाली बात आप प्रधानमंत्री के मुंह से सुनते हैं तो दया आती है कि कैसा प्रधानमंत्री है. अभी देखना 25 तारीख को दिल्ली का चुनाव है और 1 जून को पंजाब का चुनाव है. आने वाले 10 से 15 दिन में यह कैसी-कैसी मनगढ़ंत बातें लेकर आते हैं, यह किसी भी हद तक जा सकते हैं किसी भी नीचता तक गिर सकते हैं. ''


ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के मामले पर सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया, बोले- 'हमारी ही पार्टी की सांसद...'