Delhi News: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने विभव कुमार पर उनसे मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. इस बीच शुक्रवार को वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंची हैं. स्वाति ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया.


स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि वह 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं. उन्होंने पहले विभव कुमार से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया. इसके बाद वह आवास के अंदर आ गईं और स्टाफ को बताया कि वह सीएम केजरीवाल से मिलना चाहती हैं. स्वाति के मुताबिक उन्होंने विभव को भी मैसेज कर दिया. हालांकि विभव का जवाब नहीं आया. 







बिना बात विभव ने की मारपीट - स्वाति
स्वाति का आरोप है कि थोड़ी देर में विभव वहां आए और बिना बात के उन्हें अपशब्द कहने लगे. इसके बाद सामने आकर उन्हें कई थप्पड़ जड़े. उनके साथ अभद्रता की. उन्हें पेट पर मुक्का मारा. स्वाति ने उसके सामने ही पीसीआर को कॉल किया. स्वाति का दावा है कि विभव ने उनसे कहा कि वह जो शिकायत करना चाहती हैं करें उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. स्वाति का कहना है कि वह मदद के लिए पुकारती रहीं और अपील करती रहीं कि उन्हें छोड़ दिया जाए. वह दर्द से चीख रही थी.


पुलिस ने FIR में लिखी ये बातें
उधर, स्वाति ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुईं और अपना बयान दर्ज कराया. इसके बाद वह अपने रिश्तेदार के घर चली गई. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है उसमें विभव कुमार को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में लिखा गया है कि मालीवाल मदद के लिए चिल्ला रही थीं. लेकिन विभव कुमार नहीं रुके और उन्होंने स्वाति के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से में किक किया. 


ये भी पढ़ें-  Swati Maliwal Case: मेडिकल चेकअप, कोर्ट, मारपीट...स्वाति मालीवाल की अब तक ये तस्वीरें आई सामने