Swati Maliwal Case: 'अरविंद केजरीवाल के माता-पिता बिना...', AAP सांसद संजय सिंह का PM मोदी पर निशाना
Swati Maliwal Case Update: संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी हदों को पार करते हुए अरविंद केजरीवाल के बूढ़े और बीमार माता-पिता को पुलिस से परेशान करने की योजना बनाई है.
Swati Maliwal News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ होने वाली है. इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक दुर्भावना में इतना नीचे गिर चुके हैं कि पहले उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों को फिर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया. आज तो उन्होंने सभी हदों को पार करते हुए अरविंद केजरीवाल के बूढ़े और बीमार माता-पिता को पुलिस से परेशान करने की योजना बनाई है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक दुर्भावना में इतना नीचे गिर चुके हैं कि पहले उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों को फिर @ArvindKejriwal जी को गिरफ़्तार किया.
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2024
आज तो उन्होंने सभी हदों को पार करते हुए केजरीवाल जी के बूढ़े और बीमार माता-पिता को पुलिस से परेशान करने की योजना बनाई… pic.twitter.com/EkxZF8UM8q
आप सांसद ने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता कई बीमारियों से ग्रसित हैं. बिना सहारे के वह चल भी नहीं पाते हैं. पूरा देश और पूरी दिल्ली इस प्रताड़ना को देख रहा है और इसका जवाब देगा."
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
इससे पहले बुधवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दावा किया था, ‘‘कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी.’’ बाद में, एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया कि जब से अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए हैं बीजेपी की ओर से उनके खिलाफ ‘नयी साजिशें’ रची जा रही हैं.
आतिशी ने दावा किया, ‘‘अब वे घटिया रणनीति अपना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दिल्ली पुलिस को केजरीवाल के बुजुर्ग और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने के लिए कहा है.’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अपने वोट से इसका जवाब देंगे. आतिशी ने सवाल किया, ‘‘मैं प्रधानमंत्री और भाजपा से पूछना चाहती हूं; उनके माता-पिता की उम्र लगभग 80-85 वर्ष है. केजरीवाल के पिता बिना सहारे के चल नहीं पाते.
आप नेता ने कहा कि उनकी मां ने लंबा समय अस्पताल में बिताया और हाल ही में वापस आईं. क्या वह मानते हैं कि उन्होंने मालीवाल से मारपीट की?क्या उन्हें लगता है कि वीडियो फुटेज में दिख रहे पुलिस कर्मियों को धमकाने वाली मालीवाल पर बुजुर्ग लोगों ने हमला किया था? क्या वे इस स्तर तक गिर गए हैं कि उनके माता-पिता पर अत्याचार करेंगे और उन्हें निशाना बनाएंगे?