Sanjay Singh On Swati Maliwal: मणिपुर के अंदर सैकड़ों महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई. पीएम मोदी चुप रहे. प्रजव्वल रवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप किया, पीएम उनके लिए वोट मांग रहे. जब स्वाति मालीवाल प्रदर्शन में गईं तो पुलिस ने उन्हें मारा. कुलदीप सैंगर और हाथरस के मामले में पीएम एक शब्द नहीं बोले. आम आदमी पार्टी एक परिवार है. स्वाति मालीवाल पर पार्टी ने रुख साफ कर दिया है, मैं चाहता हूं कि जितने मुद्दे मैंने रखे पीएम बोलें.


संजय सिंह ने कहा, ''पहलवान महिला के लिए स्वाति मालीवाल गईं थी और पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया था. जब स्वाति मालीवाल पहलवान से मिलनी गई थी, तो पुलिस ने पिटवाने का काम किया था.''


अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?


इससे पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सीएम केजरीवाल से स्वाति मालीवाल के मामले में पत्रकारों ने सवाल पूछे, हालांकि उन्होंने इसपर जवाब नहीं दिया.


'विभव कुमार ने की स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी'


कुछ दिनों पहले संजय सिंह ने कहा था कि स्वाति मालीवाल, अरविंद केजरीवाल के घर में उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रही थीं. उसी वक्त विभव कुमार ने उनसे बदसलूकी की, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और विभव कुमार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी का पुराना और वरिष्ठ नेता बताया था.


वहीं पुलिस के अनुसार, स्वाति मालीवाल कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके एक निजी स्टाफ की ओर से किए गए हमले की रिपोर्ट करने के लिए सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी गई थीं.


ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ हैं पीएम मोदी और अमित शाह की राह का कांटा- अरविंद केजरीवाल