Bibhav Kumar Complaint Against Swati Maliwal: आप सांसद स्वाति मालीवाल मामले में एक नया अपडेट आया है. विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. 13 मई की सुबह बिना किसी अप्वाइंटमेंट के सीएम आवास पर पहुंची. जब ऑफिस में क्रॉसचेक किया गया, उन्हें गेट पर रोका गया.


आतिशी ने कहा कि उन्होंने (स्वाति मालीवाल) गेट पर पुलिस को नौकरी खाने की धमकी दी. उन्हें सीएम रेजिडेंस के वेटिंग रूम में बैठाया गया था. वेटिंग रूम में बैठने के कुछ देर बाद वह जोर जबरदस्ती कर के ड्रॉइंग रूम में बैठ गई और कहा कि सीएम को बुलाओ मुझे उनसे अभी मिलना है.


स्वाति मालीवाल मामले में पुलिस की जांच


आप नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार (17 मई) को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर भी पहुंची. इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची लेकिन कुछ देर बाद ही वहां से निकल गई. बताया जा रहा है कि 13 मई को घर के अंदर मौजूद अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर सकती है. 


इस मामले को लेकर शुक्रवार (17 मई) को एक कथित वीडियो भी सामने आया. जिसमें आप सांसद स्वाति मालिवाल सुरक्षाकर्मियों से बहस करती नजर आती हैं. हालांकि एबीपी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि अपराधी ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरु कर दी है लेकिन सच जरुर सामने आ जाएगा.


बता दें कि आप सांसद स्वाति मालीवाल 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचीं थीं. उनका आरोप है कि सीएम के निजी सहायक विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की.


ये भी पढ़ें:


स्वाति मालीवाल वीडियो मामले में AAP की पहली प्रतिक्रिया, दिलीप पांडेय बोले- 'झूठ और दंभ के...'