Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जांच से ही पता चलेगा कि स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के बीच असल में क्या हुआ था. जब निर्भया कांड हुआ तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरी और कहा कि अगर किसी महिला के साथ कुछ भी गलत हुआ है तो आरोपी को खुद को साबित करना होगा कि वह निर्दोष हैं.
संदीप दीक्षित ने आगे कहा, "इसलिए ऐसा कानून बनाया गया और अब जब कोई महिला कहती है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो यह मानकर कार्रवाई की जाती है कि वह सही कह रही है. बिभव कुमार को इसी नियम के तहत गिरफ्तार किया गया. यह आम आदमी पार्टी का ही बनाया हुआ नियम है, हमने पहले भी कहा था कि यह कानून गलत है. अब इसपर आप धरना देना चाहते हैं. ये चुनाव का पर्व है चुनावी मुद्दों पर अपने आप को केंद्रित रखना चाहिए."
स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर लगाए बड़े आरोप
बिभव कुमार को पांच दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जा चुका है. वहीं स्वाति मालीवाल की तरफ से शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर बड़े आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने लिखा कि पहले मुझे बेरहमी से विभव ने पीटा. थप्पड़ और लातें मारी. जब मैंने खुद को छुड़ाकर 112 पर कॉल की और सिक्योरिटी बुलाई तो वो वीडियो बनाने लगा.
स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा कि मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से विभव ने पीटा है. वो पूरे लंबे हिस्से का वीडियो एडिट कर दिया गया. सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया गया. जब में सिक्योरिटी वालों को समझा-समझा के खीज चुकी थी. अब फोन को फोर्मेंट करके पूरी वीडियो भी डिलीट कर दी. सीसीटीवी फुटेज भी गायब है, साजिश की हद्द है.
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: 'सभी को गिरफ्तार कर लो' सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की कर दी इस चीज से तुलना