Swati Maliwal Case: 'स्वाति मालीवाल का जो...' दिल्ली की मंत्री आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप
Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के नेता रविवार को बीजेपी मुख्यालय मार्च करेंगे. इससे पहले स्वाति मालीवाल के मामले पर आतिशी का बयान आया है.
Swati Maliwal Case Update: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले में मंत्री आतिशी (Atishi) का एकबार फिर बयान आया है. आतिशी ने इसे भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस अपने आका को देखकर काम कर रही है.
आप नेता अतिशी ने कहा, "स्वाति मालीवाल का जो ACB में मामला चल रहा है, उसका इस्तेमाल करके स्वाति मालीवाल को इस पूरे षडयंत्र का चेहरा बनाया गया होगा. ये बीजेपी की 'मानक संचालन प्रक्रिया' है कि वे विपक्ष की पार्टियों के नेताओं पर केस करते हैं और उनपर दबाव बनाते हैं. इसी मामले में बिभव कुमार ने जो शिकायत दी है. उस पर अभी तक कोई भी FIR दर्ज नहीं हुई है. दिल्ली पुलिस भी बीजेपी के आका के इशारे पर काम कर रही है."
उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आज बीजेपी दफ्तर की ओर कूच है, जिसे देखते हुए वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी मुख्यालय के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है.
स्वाति मालीवाल केस में बिभव गिरफ्तार
सीएम केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने गंभीर आरोप लगाए थे. स्वाति ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि बिभव कुमार ने उनसे सीएम आवास में मारपीट की. इसके बाद बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उधर, सीएम केजरीवाल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से यह मुद्दा उठा रहे हैं और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि वह हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर रही है.
सीएम केजरीवाल का बीजेपी मुख्यालय कूच की घोषणा
सीएम केजरीवाल ने कहा,''बीजेपी वाले हमारे पीछे पड़ गए हैं. एक-एक करके हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं. इन्होंने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह,सत्येंद्र जैन के बाद मेरे पीएम को गिरफ्तार कर लिया. अब ये धमकी दे रहे हैं कि राघव चड्ढा, आतिशी, सौरभ और कैलाश गहलोत को गिरफ्तार करेंगे. मैंने कहा कि मोदी जी कल (19 मई) 12 बजे AAP के सभी नेता BJP मुख्यालय आ रहे हैं, जिसे चाहो गिरफ्तार कर लो. मोदी जी, आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करके पार्टी को नहीं कुचल पाओगे. हमारी पार्टी एक विचार है.आप एक नेता को गिरफ्तार करोगे, उसके बदले 100 नेता आ जाएंगे.''
य़े भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: 'सभी को गिरफ्तार कर लो' सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की कर दी इस चीज से तुलना