Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (16 मई) को स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज किए थे और इस मामले में जांच शुरू हो गई है. सीएम के आवास पर दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम पहुंची. शुक्रवार (17 मई) को इस मामले में एक वीडियो सामने आया है. दावों के मुताबिक, ये वीडियो स्वाति मालिवाल वाली घटना का है और 13 मई का बताया जा रहा है. एबीपी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
नॉर्थ दिल्ली की एडिशनल डीसीपी, दो इंस्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम सीएम के आवास पर पहुंची. एफएसएल की टीम कुछ देर रुकने के बाद केजरीवाल के घर से निकल गई. सूत्रों के मुताबिक, 13 मई को घर के अंदर जितने भी लोग मौजूद थे उनके बयान दर्ज किए जा सकते हैं.
स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची थीं. उनका आरोप है कि इसी दौरान सीएम के निजी सहायक विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. जो वीडियो सामने आया है उसमें जो लोग दिख रहे हैं, दिल्ली पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर सकती है. जो आठ कैमरे सीएम आवास के बाहर और जो कैमरे अंदर लगे हैं, उनकी जांच दिल्ली पुलिस करेगी.
वीडियो को लेकर स्वाति की तीखी प्रतिक्रिया
वहीं आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कथित वीडियो सामने आने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने का प्रयास शुरु कर दिया. अपराध को अंजाम देने के बाद आधी बिना संदर्भ के वीडियो चलाके खुद को बचाने की कोशिश में है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि घर के अंदर और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सच सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि उसे जिस हद तक गिरना है गिरे, भगवान सब देख रहे हैं.
एफआईआर दर्ज करने के बाद स्वाति मालीवाल का गुरुवार (16 मई) की देर रात एम्स में मेडिकल चेकअप भी किया गया था. इसके बाद शुक्रवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल वीडियो मामले में AAP की पहली प्रतिक्रिया, दिलीप पांडेय बोले- 'झूठ और दंभ के...'