Swati Maliwal Case: 'मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने....', वीडियो सामने आने के बाद अब स्वाति मालीवाल ने लगाया बड़ा आरोप
Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है. वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया.
![Swati Maliwal Case: 'मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने....', वीडियो सामने आने के बाद अब स्वाति मालीवाल ने लगाया बड़ा आरोप Swati Maliwal Assault Case Update AAP MP Reaction and Alligation On Bibhav Kumar Video CCTV Swati Maliwal Case: 'मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने....', वीडियो सामने आने के बाद अब स्वाति मालीवाल ने लगाया बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/87a2d2639cfab82085373522fdde34a31716082295068367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से बिभव कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि पहले मुझे बेरहमी से बिभव कुमार ने पीटा. थप्पड़ और लातें मारी. जब मैंने खुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा.
स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है. वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया. सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गए. जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा-समझा के खीज चुकी थी. अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी? सीसीटीव की फुटेज भी गायब! साजिश की भी हद्द है."
पहले मुझे बेरहमी से Bibhav ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से Bibhav ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का edit कर दिया गया।… https://t.co/01rqPlVVde
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 18, 2024
दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार पर लगाया ये आरोप
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, दिल्ली पुलिस ने सात दिन की हिरासत मांगी. दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार पर मुख्यमंत्री अवास में साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि हमले का कारण जानने के लिए बिभव कुमार से पूछताछ करने के वास्ते उनकी हिरासत की जरूरत है.
पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए बिभव कुमार
बिभव कुमार के वकील ने अदालत को बताया कि वह अपनी मर्जी से मुख्यमंत्री आवास आई थीं, उन्होंने आने के उद्देश्य के बारे में किसी को सूचित नहीं किया था. बिभव कुमार के वकील ने अदालत से कहा कि दिल्ली पुलिस तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है. सुनवाई के बाद अदालत ने बिभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
गौरतलब है कि 13 मई की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से पीसीआर कॉल की गई थी. इस मामले में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर मुख्यमंत्री के पीएस विभव ने उनके साथ बदसलूकी की, उन्हें बुरी तरीके से मारा-पीटा और बाहर निकाल दिया था.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: 'राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी भेजे जाएंगे जेल', आज BJP ऑफिस पहुंचेंगे CM केजरीवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)