'सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने बुलाई पुलिस', कपिल मिश्रा का दावा
बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास से दिल्ली पुलिस को फोन किया.
Swati Maliwal News: बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने सोमवार (13 मई) को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को लेकर सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति मालीवाल को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो.
उन्होंने कहा, ''स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के कहने पर नौकर विभव द्वारा पिटाई. अगर ये सच है तो देश में किसी भी CM हाउस में इतना बड़ा पाप पहले कभी नहीं हुआच. केजरीवाल ने स्वाति को क्यों पिटवाया ? काश ये खबर झूठ हो. अगर सच है तो हम स्वाति मालीवाल को अकेला नहीं पड़ने देंगे , न्याय दिलायेंगे.''
बीजेपी नेता के दावों पर स्वाति मालीवार या आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रतिक्रिया नहीं दी है.
आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी ?
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 13, 2024
क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की ?
क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ?
ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो
डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीणा ने कहा कि पीसीआर को सुबह 9:31 पर कॉल मिली और एक महिला ने कहा कि सीएम आवास पर उनके साथ बदसलूकी हुई है.
One PCR call at 9:34 AM has been recieved at PS Civil Lines from a lady saying she has been assaulted at CM House. After some time, MP Madam came to PS Civil Lines, however, she left stating she will give complaint later: DCP (North) Manoj Meena pic.twitter.com/pmOpw6rkaB
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ''इसके कुछ देर बाद एमपी मैडम सिविल लाइन्स थाने पहुंचीं. हालांकि कुछ देर बाद वो चलीं गईं और वो बाद में शिकायत देंगी.''
AAP MP Swati Maliwal Alleges Assault By Kejriwal's Close Aide Bibhav At Delhi CM's Residence, Sources pic.twitter.com/0IHsOQ6cTk
— IANS (@ians_india) May 13, 2024
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं की है.