'मैं उन सभी को...', हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स के समर्थन में उतरीं स्वाति मालीवाल, जानें क्या कहा?
Delhi News: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल समेत कई अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
Delhi News: दिल्ली में 10 सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने कोलकता में एक रेजीडेंट डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. वहीं अब आप सांसद स्वाति मालीवाल भी अब डॉक्टर्स के समर्थन में उतर आई हैं.
स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मैं उन सभी डॉक्टरों को अपना समर्थन देती हूं जो उस युवा ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, जिसकी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान बेरहमी से रेप और हत्या कर दी गई थी. मेरी संवेदनाएं पीड़िता के परिवार और दोस्तों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है."
I extend my support to all the doctors seeking justice for the young trainee doctor who was brutally raped and murdered while on duty at RG Kar Medical College, Kolkata.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 12, 2024
My heart goes out to the family and friends of the victim. The nation stands with them in this hour of grief.
वहीं रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एक बयान में बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी, इहबास, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज और नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पिरेटरी डिजीज के चिकित्सक सुबह नौ बजे शुरू हुई इस हड़ताल में शामिल हैं.
आरडीए के अनुसार, अनिश्चतकालीन हड़ताल के दौरान सभी बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी), ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी बंद रहेगी, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू रहेंगी, ताकि यह सुनिश्चित हो कि आपात चिकित्सा वाले रोगियों को परेशानी न हो.
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले को लेकर यह कदम उठाया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के इस सरकारी अस्पताल के सेमीनार हॉल में गुरुवार रात को 32 वर्षीय डॉक्टर का शव मिला था.