Swati Maliwal Case: मेडिकल चेकअप, कोर्ट, मारपीट...स्वाति मालीवाल की अब तक ये तस्वीरें आई सामने
Swati Maliwal News: तीस हजारी कोर्ट में आप सांसद स्वाती मालीवाल का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत रिकॉर्ड किया गया. मालीवाल के साथ दिल्ली पुलिस की एक टीम मौजूद रही.
![Swati Maliwal Case: मेडिकल चेकअप, कोर्ट, मारपीट...स्वाति मालीवाल की अब तक ये तस्वीरें आई सामने Swati Maliwal Case AIIMS Delhi For Medical Checkup Tis Hazari Court FIR Against Bhibav Kumar Swati Maliwal Case: मेडिकल चेकअप, कोर्ट, मारपीट...स्वाति मालीवाल की अब तक ये तस्वीरें आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/ad0cf580afc31b2b1beb1da1f480d95a1715937849603129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swati Maliwal Case Update: बदसलूकी मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कैमरे के सामने दिखीं. उनकी पहली तस्वीर तब आई जब वो मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स गईं और वहां से अपने घर पर लौटीं.
एफआईआर दर्ज करने के बाद स्वाति मालीवाल का गुरुवार (16 मई) की देर रात एम्स में मेडिकल चेकअप किया गया.
इसके बाद शुक्रवार को स्वाति मालीवाल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं. तीस हजारी कोर्ट में आप सांसद स्वाती मालीवाल का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत रिकॉर्ड किया गया. मालीवाल के साथ दिल्ली पुलिस की एक टीम मौजूद रही. स्वाति मालीवाल धीरे-धीरे चलती हुई दिखाई दीं.
उधर, इस बीच स्वाति मालीवाल मामले में एक वीडियो सामने आया. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 13 मई के दिन का है, जिस दिन मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की घटना हुई. इस वीडियों में मालीवाल अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कथित वीडियो में एक महिला कह रही हैं, '' जो भी करना है करो, यही होगा. तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी अगर टच किया तो.''. इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी उनसे अनुरोध कर रहा है. इस पर स्वाति मालीवाल कथित तौर पर कहती दिख रही हैं, ''मैंने 112 पर कॉल कर दी है. पुलिस को आने दीजिए. उसके बाद मैं बात करुंगी. इस पर सुरक्षा कर्मी कहते दिख रहे हैं कि पुलिस तो बाहर आएगी. इस पर मालीवाल कहती हैं, "नहीं कुछ नहीं होता, जो कुछ होगा अब वो यहां तक ही आएगी."
एक और सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल से कहता है, "आ जाओ, मैडम बाहर चलिए." तभी स्वाति कहती दिखती हैं, "उठाकर फेंक दो, ये गंजा..जिसके बाद सुरक्षा कर्मी ये कहते हैं कि आप ऐसा नहीं बोलिए.
वहीं, आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कथित वीडियो को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने का प्रयास शुरु कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सच सबके सामने होगा. गौरतलब है कि सोमवार (13 मई) को स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचीं थीं. इसी दौरान स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे.
स्वाति मालीवाल वीडियो मामले में AAP की पहली प्रतिक्रिया, दिलीप पांडेय बोले- 'झूठ और दंभ के...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)