Delhi BJP Women worlers Protest: आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से बदसलूकी के विरोध में प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम से इस्तीफे की मांग की है. इस घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की है. 


दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है, "दिल्ली के सीएम को बयान देना चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. स्वाति मालीवाल को इंसाफ मिलनी चाहिए."


 






दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा के एक अन्य कार्यकर्ता का आम आदमी पार्टी वाले आरोप लगाते हैं कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं, लेकिन आप नेताओं ने जो स्वाति मालीवाल के खिलाफ जो आपराध किया है, वो क्या है? दरअसल, 13 मई 2024 को आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले की घटना के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 


दिल्ली पुलिस को बताई आपबीती


राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. अपने बयान में उन्होंने विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाए हैं. सांसद मालीवाल के बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 


इसके अलावा, बीती रात स्वाती मालीवाल का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल चेकअप भी कराया गया. उनका मेडिकल चेकअप तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला.


Delhi Lok Sabha Elections: CTI का 'वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ' कैंपेन, मतदाता ऐसे उठा सकते हैं लाभ