Swati Maliwal Case Update: स्वाति मालीवाल मामले में चर्चा में आए विभव कुमार पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है.  दिल्ली कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने कहा कि महिला पर कोई भी अपराध करे, उस पर कारवाई होना चाहिये. सख्त से सख्त कारवाई होना चाहिए. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह न ही बोले. भारतीय जनता पार्टी की छवि महिला विरोधी है.


दिल्ली पुलिस की एक टीम आप सांसद स्वाति मालीवाल के घर पहुंची. अधिकारियों ने कहा कि एक एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में उन्होंने बताया कि टीम घटना की जानकारी लेने के लिए सांसद के आवास पर गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आप नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह यहां सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.


संजय सिंह क्या बोले?


वहीं, संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल मामले में जुड़े सवाल पर गुरुवार (16 मई) को कहा कि बीजेपी को मणिपुर में महिलाओं पर किये गये अत्याचार, प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल, महिला पहलवानों की प्रताड़ना और हथरस और उन्नाव की घटनाओं पर भी जवाब देने चाहिये.


NCW ने विभव कुमार को किया तलब


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने राज्सभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों पर सीएम केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को तलब किया. इस मामले में सुनवाई शुक्रवार (17मई) को सुबह 11 बजे होनी है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है. 


ये भी पढ़ें: JMI Land: दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएमआई को जारी किया नोटिस, जमीन विवाद पर डिटेल में मांगे जवाब