Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से राजधानी दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है, साथ ही आप और बीजेपी नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. एक ओर जहां बीजेपी स्वाति मालीवाल के साथ हुआ घटना की आलोचना कर रही है, वहीं आप बीजेपी के बयानों पर पलटवार कर रही है.


दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'अरविंद केजरीवाल कुछ दिन पहले तक जिन्हें झांसी की रानी बुलाते थे. अब वो उनके साथ हुए अभद्र दुर्व्यवहार पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विभव की गिरफ्तारी का उन्हें दुख है और वह उनको लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को भी तैयार हैं.'


वीरेंद्र सचदेवा ने किया ये सवाल
उन्होंने आगे कहा कि 'अरविंद केजरीवाल और उनके प्रवक्ता बार-बार स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार में बीजेपी का हाथ बता रहे हैं, लेकिन वो बताएं कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की सांसद हैं. जहां घटना हुई वह मुख्यमंत्री का अपना घर था, जिसने पीटा वह भी आपका ही सहयोगी है. इस पूरे मामले की पुष्टि जिस सांसद (संजय सिंह) ने की वह भी आम आदमी पार्टी के सांसद हैं, तो इस पूरे मामले में बीजेपी कहां है?'  


वहीं बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि 'बीजेपी विकास के सकारात्मक एजेंडा पर चुनाव जीतने उतरी है. जबकि हार के भय से अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार पर बचाव के नाम पर नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं.'



Swati Maliwal Assault Case: CM हाउस के CCTV से छेड़छाड़, मालीवाल से कथित मारपीट के समय की क्लिप गायब, विभव कुमार का फोन भी फॉर्मेट