Virendraa Sachdeva on Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हमला बोला है. बीजेपी ऑफिस आने के सीएम केजरीवाल के बयान पर वीरेंद्र सचदेवा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आज 6 दिन हो गए, आपके आवास पर महिला के साथ अभद्रता की गयी, लेकिन पीसी में सिर्फ बड़ी बड़ी बातें कर रहे हो.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''जिसको झांसी की रानी कहते थे, क्रांति ज्वाला कहते थे उसके लिए चुप्पी नहीं तोड़ी गयी. केजरीवाल तुम्हारे घर में जो महिला के साथ हुआ उसका जिम्मेदार कौन है?''
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (18 मई) को मालीवाल मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''बीजेपी जेल-जेल खेलने में लगी है. सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने पहले मुझे जेल में डाला और अब मेरे पीए को जेल में भेज दिया. हमने दिल्ली में बेहतर काम किया है, इसलिए हमको जेल में डालना चाहते हैं.''
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी ऑफिस जाने की बात कही
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक तरह से बीजेपी को चैलेंज भी दिया. उन्होंने कहा कि कल 12 बजे बीजेपी दफ्तर आ रहा हूं, जिसको जेल में डालना है डाल दो. उन्होंने आरोप लगाया कि ये आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं. हमारे लोगों को जेल में क्यों डाला जा रहा है?. बता दें कि स्वाति मालिवाल मामले में अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को शनिवार (18 मई) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी दायर की थी लेकिन कोर्ट ने ये कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आप सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट करने और बदसलूकी के साथ पेश आने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें:
AAP ने बताया BJP की साजिश का हिस्सा, अब स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?