Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले में विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज हुई, जिसके बाद गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस की एक टीम विभव कुमार के घर पहुंची. हालांकि, विभव के घर पर केवल उनकी पत्नी मौजूद थीं, वह वहां नहीं मिले. अब विभव कुमार की तलाश में पुलिस ने कई टीमें लगाई हैं.


जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस अब इस पूरे मामले में एक्टिव हो गई है और स्वाति मालीवाल की शिकायत के आधार पर टाइमलाइन के हिसाब से मामला समझ रही है. शिकायत के बाद अब विभव कुमार की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कहां हैं. 


विभव कुमार की तलाश में पुलिस की 10 टीमें


दिल्ली पुलिस की 10 टीमें विभव कुमार की तलाश में लगी हैं, जिसमें से 4 टीमें उनकी लोकेशन का पता लगा रही हैं. माना जा रहा है कि विभव कुमार इंडिया गठबंधन की रैली के लिए महाराष्ट्र गए होंगे. 


स्वाति मालीवाल की एम्स में जांच
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद स्वाति मालीवाल का दिल्ली के एम्स में मेडिकल चेकअप हुआ. जांच गुरुवार रात 11.00 बजे से शुरू हुई और देर रात 3.00 बजे तक चली. इसके बाद करीब 3.15 पर स्वाति मालीवाल अपने घर के लिए निकलीं. 


स्वाति मालीवाल का विभव कुमार पर आरोप
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उनके साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था. उन्होंने पुलिस से उम्मीद जताई है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाए. स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर 5-6 थप्पड़ मारने और पेट में लात मारने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.


यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर लगाए कई आरोप, जानें- दिल्ली पुलिस से क्या कहा?