Swati Maliwal Case Update: आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर हो सकती है. स्वाति मालीवाल ने गुरुवार (16 मई) को ही दिल्ली पुलिस के सामने इस मामले में अपने बयान दर्ज कराए हैं. ये बयान करीब ढाई पेज में हैं, जिसमें 13 तारीख की घटना की पूरी जानकारी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक टीम आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस सिलसिले में जानकारी लेने पहुंची थी.


पुलिस की टीम चार घंटे से ज्यादा समय तक सांसद के आवास पर रुकी. इसके बाद पुलिस की टीम वहां से निकल गई. पुलिस सूत्रों की मानें तो आप सांसद ने 13 मई की घटना के बारे में विस्तार से बताया है कि उस दिन क्या कुछ हुआ था. दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम मालीवाल के आवास पर पहुंची थीं. इस दौरान बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे.


NCW ने भी किया है विभव कुमार को तलब


उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार को गुरुवार को तलब किया है. समन के मुताबिक विभव कुमार की सुनवाई शुक्रवार (17 मई) सुबह 11 बजे होनी है. इस मामले में एनसीडब्ल्यू ने मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है. 


सिविल लाइन थाने गईं थी मालीवाल


इससे पहले स्वाति मालीवाल ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन जाकर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया था. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इस घटना को बेहद ही निंदनीय बताया था. संजय सिंह स्वाति मालीवाल से मिलने के लिए 15 मई को उनके घर भी गए थे.


दरअसल, आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए उनके घर पर पहुंचीं थी. आरोप है कि ड्रॉइंग रूम में इंतजार करने के दौरान विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की थी.


ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल केस: क्या PCR कॉल के आधार पर पुलिस दर्ज कर सकती है FIR? जानें