Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालावील ने विभव कुमार के खिलाफ 16 मई (गुरुवार) को पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. FIR के बाद स्वाति मालीवाल का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने आवास पर वापस जाते दिख रही हैं. 


जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद स्वाति मालीवाल का दिल्ली के एम्स में मेडिकल चेकअप हुआ. जांच गुरुवार की देर रात 11.00 बजे से देर रात 3.00 बजे तक चली. इसके बाद करीब 3.15 पर स्वाति मालीवाल अपने आवास के लिए निकलीं. 






स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर लगाए कई आरोप
दरअसल, स्वाति मालीवाल ने पुलिस के दी गई शिकायत में विभव कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. विभव कुमार पर बड़ा आरोप है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल को 5 से 6 थप्पड़ मारे और पेट पर लात भी मारी है. इतना ही नहीं, अपशब्द कह कर उनके शरीर के निचले भाग पर हमला करने का भी आरोप है. 


स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आज (17 मई) को ही आने वाली है, जिसमें खुलासा हो जाएगा कि उनको किस प्रकार की चोटें आई हैं. इसको आधार बना कर दिल्ली पुलिस विभव कुमार के खिलाफ एक्शन लेगी.


विभव कुमार के खिलाफ इन धाराओं में केस
बता दें, दिल्ली पुलिस ने आचार दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि, केस दर्ज होने के बाद जब पुलिस की टीम विभव के घर पहुंची तो वह वहां मौजूद नहीं थे. अब विभव कुमार की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: FIR के बाद देर रात विभव कुमार के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, जानें वहां क्या हुआ?