Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह, कल कही थी कार्रवाई की बात
Swati Maliwal Case: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में संजय सिंह ने कहा था कि सीएम केजरीवाल इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे. इसके एक दिन बाद संजय सिंह उनसे मिलने पहुंचे.
Swati Maliwal News: आप सांसद संजय सिंह बुधवार (15 मई) को स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे. ये घटनाक्रम तब सामने आया है जब मंगलवार को संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर अभद्रता की. संजय सिंह के साथ डीसीडब्ल्यू की एक सदस्य भी स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थीं. वहां से निकलने के दौरान संजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.
वहीं संजय सिंह ने माना कि स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के निजी सहायक ने अभ्रदता की. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम केजरीवाल कार्रवाई करेंगे. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय करार दिया था.
AAP leader Sanjay Singh and Vandana Singh, a member of the Delhi Commission for Women, depart from Swati Maliwal's official residence pic.twitter.com/HNiecsz26x
— IANS (@ians_india) May 15, 2024
इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात को कबूल किया था कि दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर आप नेता और राज्यसभा की सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बदसुलूकी की गई. संजय सिंह ने पीसी के दौरान कहा था स्वाति मालीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचीं थी, जहां ड्रॉइंग रूम में इंतजार करने के दौरान विभव कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की.
इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों का कतई साथ नहीं देती है. सीएम केजरीवाल खुद इस घटना पर गंभीर हैं और उन्होंने कहा है कि इस मामले में जल्द एक्शन लिया जाएगा.
यही नहीं संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं. हम और हमारी पार्टी उनके साथ है.
ये भी पढ़ें
'क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली, जल्द खाली पदों पर हो पुलिस की भर्ती', कांग्रेस की केंद्र से मांग