Watch: स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो आया सामने, जानें- कैमरे में क्या हुआ कैद?
Swati Maliwal Case: दिल्ली सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो सीएम आवास का ही है, जिसमें स्वाति महिला गार्ड के साथ बाहर आती नजर आ रही हैं.
![Watch: स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो आया सामने, जानें- कैमरे में क्या हुआ कैद? Swati Maliwal Case Video Shows Jerking Hand of Femal Police Staff Watch: स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो आया सामने, जानें- कैमरे में क्या हुआ कैद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/53265f4f23c933d4cfd619a711a5b9451716009029187584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर हुई मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सीएम आवास के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज है, जिसे अब जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि स्वाति मालीवाल को महिला गार्ड सीएम आवास से बाहर लेकर आ रही हैं, इसी बीच वह महिला सेक्योरिटी गार्ड का हाथ झटकती नजर आ रही हैं.
यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है, जिस दिन सीएम आवास से पीसीआर कॉल किया गया था. स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर मारपीट और अपशब्द कहने का आरोप लगाया था.
आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया, CM आवास से बाहर लेकर जा रही है महिला पुलिसकर्मी, महिला पुलिस का हाथ झटकती नजर आ रहीं स्वाति मालीवाल pic.twitter.com/iQwWvNKyEt
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) May 18, 2024
इससे पहले भी एक वीडियो हुआ था जारी
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार (17 मई) को एक और वीडियो वायरल हुआ था जो 13 मई का बताया जा रहा है. यह वीडियो सीएम आवास के अंदर का था. वीडियो में देखा जा सकता था कि विभव कुमार अलग खड़े हुए थे और सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल से बात कर रहे थे. उस दौरान स्वाति मालीवाल यह कहती सुनाई दे रही थीं कि 'सबको सबक सिखाऊंगी. नौकरी खा जाऊंगी.' वहीं, स्वाति मालीवाल विभव को अपशब्द भी कह रही थीं.
विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज की शिकायत
बता दें, बीते दिन ही विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अनधिकृत तौर पर एंट्री की थी. इसके बाद ड्रॉइंग रूम में आकर हंगामा किया. शिकायत में दावा किया गया है कि विभव कुमार पर लगे आरोप झूठे हैं और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: 'सीएम आवास में...', स्वाति मालीवाल से बदसलूकी पर सौरभ भारद्वाज का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)