Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Women Commission Chairperson Swati Maliwal) के घर पर हमला किया गया है. यह जानकारी मालीवाल ने एक ट्वीट में दी है. मालीवाल ने दावा किया है कि उनके घर पर तोड़फोड़ की गई है. मालीवाल द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में कारों के शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं. अच्छी बात ये रही कि वे हमले के वक्त घर पर मौजूद नहीं थीं. वे और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं. बता दें कि इससे पहले मालीवाल ने बताया था कि उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं. 


क्या कहा है ट्वीट में मालीवाल ने
स्वाती मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा, भी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की. शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूँगी नहीं. दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं.






क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने
मालीवाल पर हुए इस हमले की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आलोचना की है. केजरीवाल ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है. यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं हैं. खुले आम कत्ल हो रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि LG साहिब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे.''


की थीं साजिद खान को हटाने की मांग
इसके पहले स्वाती माली ने दावा किया था कि जबसे उन्होंने फिल्म निर्माता निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग की है, तबसे उन्हें रेप की धमकी दी जा रही हैं. बता दें कि स्वाती मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान के 'बिग बॉस 16' में एंट्री पर चिंता जताते हुए रियलिटी शो से उन्हें हटाने की मांग की थी.


Delhi Excise Policy : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ, घर के बाहर धारा 144, सीएम केजरीवाल बोले- गिरफ्तारी की तैयारी