Delhi News: आम आदमी पार्टी की नेत्री स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में यमुना के प्रदूषण का मुद्दा संसद में उठाया और दिल्ली सरकार पर सवाल उठाया. स्वाति मालीवाल को अब विपक्षी बीजेपी का समर्थन मिल रहा है. स्वाति ने राज्यसभा में कहा कि यमुना मां वेंटिलेटर पर है.
स्वाति मालीवाल ने कहा, ''बहुत दुख की बात है कि हमारी नाकामी की वजह से यह नदी (यमुना) नाले में तब्दील हो गई है. इस नदी की सदियों से पूजा होती आई है लेकिन आज 22 नाले इस नदी में गिरते हैं. 238 मिलियन गैलन अनट्रीटेड सीवेज हर दिन इस नदी में डाला जा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि इस नदी में जहरीला झाग ज्यादा और पानी कम दिखती है.इसका छोटा सा अंश दिल्ली से गुजरता है. लेकिन उसी अंश में 76 प्रतिशत यमुना प्रदूषित होती है.''
स्वाति ने आगे कहा, ''55 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जरूरत है और जिसमें दिल्ली में केवल 35 ही हैं और उसमें 22 तो स्टैंडर्ड के अनुरूप नहीं हैं. हर दिन दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से फैक्ट्री और उद्योग हैवी मेटल और टॉक्सिक केमिकल नदीं में बहाती हैं जिससे हमारी जिंदगी में जगह घोला जा रहा है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.''
ये भी पढे़ं- Delhi Meerut RRTS: अंडरग्राउंड स्टेशनों पर भी यात्रियों को होगा सुखद यात्रा का अहसास, जानें कैसे?