Delhi Crime: रेप के आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार न करने पर DCW का पुलिस को नोटिस, पूछा- 'रक्षक ही भक्षक बन जाए तो लड़कियां...'
Swati Maliwal News: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि रेप के आरोपी महिला एवं बाल विकास के वरिष्ठ अधिकारी अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ?
Delhi News: दिल्ली सरकार के कार्यरत महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ एक किशोरी से कई बार दुष्कर्म (Rape Case) करने और उसे गर्भवती करने का मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने केस दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद से सरकारी अमले हड़कंप की स्थिति है. अब दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. डीडब्लूसी अध्यक्ष ने पुलिस से पूछा है कि आखिर आरोपी अधिकारी को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
डीडब्लूसी अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने नोटिस में कहा है कि दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर बैठे सरकारी अफसर पर बच्ची से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने अभी तक आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया है. अपने नोटिस में उन्होंने पुलिस से पूछा है जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था, वही भक्षक बन जाए तो लड़कियां कहां जाएं! दिल्ली पुलिस आरोपी अधिकारी को जलद से जल्द गिरफ्तार करे.
आरोपी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ एक किशोरी से कई बार दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 20 जुलाई को एक मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया यह घटना उस समय की है जब 1 अक्टूबर, 2020 को पीड़िता अपने पिता के निधन के बाद किशोरी आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थी। इस मामले में आरोपी महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक है। आरोपी ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच किशोरी से कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया। आरोपी की पत्नी पर गर्भ को समाप्त करने के लिए लड़की को दवा देने का भी आरोप है। इस मामले में दिल्ली सरकार ने कहा है कि आरोपी अधिकारी के दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस में बढ़ा अलका लांबा का कद, CWC का सदस्य बनने पर भावनाओं का ऐसे किया इजहार