Swati Maliwal Medical Report: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से हुए हमले के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था. मेडिकल रिपोर्ट शनिवार को आ गई है, जिसमें यह बताया गया है कि उनके बाएं पैर पर चोट के निशान मिले हैं. इसके अलावा दाईं आंख के नीचे चोट के निशान मिले हैं. 


एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है.


मरीज ने सिरदर्द की समस्या बताई - AIIMS
रिपोर्ट में बताया गया है कि मरीज गर्दन के अकड़ जाने और सिरदर्द की शिकायत कर रहा है. मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच में स्वाति मालीवाल का पल्स और बीपी नॉर्मल है.  उनका एक्सरे कराया गया है. इसके अलावा अस्पताल के रेडियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ट्रॉमा सर्जरी, गाइनोकॉलोजी डिपार्टमेंट को जांच के लिए संपर्क किया गया है. स्वाति मालीवाल को कुछ दवाइयां भी दी गई हैं. 


स्वाति के शरीर पर मिलीं ये विजिबल इंजरी
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वाति मालीवाल के शरीर पर जो विजिबल इंजरी है, उनमें बाएं पैर पर और दाईं आंख के नीचे चोट के निशान हैं. 


स्वाति ने लगाए ये आरोप
बता दें कि स्वाति मालीवाल का आरोप है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जब वह मुलाकात के लिए गई थीं, तो वहां उनके पीएम विभव कुमार ने बिना किसी बात के उनपर हमला कर दिया. इसके बाद स्वाति ने मदद के लिए पुलिस को कॉल किया. फिर उन्होंने पुलिस थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज कराई.


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच CM केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्ढा, काफी समय से लंदन में चल रहा था इलाज