दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधा है. सौरभ भारद्वाज ने एलजी से सवाल किया कि देश के लिए मेडल जीतने वाली पहलवान बेटियां इसी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी थी तो आप उनसे मिलने क्यों नहीं गए?


दिल्ली के एलजी ने क्या कहा?


दरअसल, दिल्ली के एलजी ने स्वाति मालीवाल मामले में बताया कि आप सांसद ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी है. एलजी ने स्वाति मालीवाल की घटना पर दुख जताया. 


सौरभ भारद्वाज ने पहलवानों के मुद्दे का जिक्र करते हुए एलजी को घेरा और कहा, "बीजेपी के संसद बृजभूषण ने बार बार उनका शारीरिक शोषण किया था. तब आपके अधीन दिल्ली पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की थी. बताइए क्यों नहीं दर्ज की? एफआआईआऱ भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी. मगर धारा 354 के मुक़दमे के बावजूद बीजेपी सांसद एक दिन के लिए भी गिरफ़्तार नहीं हुआ . दिल्ली पुलिस आपके अधीन है , बताइए क्यों गिरफ़्तार नहीं किया? आप पूरे प्रकरण पर क्यों चुप रहे?"






'थोड़ा गिरेबान में झांकिए'


दिल्ली के मंत्री ने आगे कहा, "तब दिल्ली और भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि की चिंता नहीं हुई आपको? आपके अधीन पुलिस ने आधी रात को इन बेटियों को  बेरहमी से पीटा.बताइए क्या कार्यवाही की आपने? उसी रात को स्वाति मालीवाल को भी पुलिस ने सड़क पर घसीटा. बताइए क्या कार्यवाही की आपने? थोड़ा गिरेबान में झांकिए."


बता दें कि स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस की जांच शुरू है. इस मामले में बिभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि स्वाति मालीवाल का पूरा मामला बीजेपी की साजिश है और वो (मालीवाल) इस साजिश का 'मोहरा' हैं. 


झारखंड में CM केजरीवाल का संबोधन, बोले- 'हेमंत सोरेन जेल से बाहर होंगे अगर...'