स्वाति मालीवाल के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फेंस में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि उनके (मालीवाल) के आरोप बेबुनियाद हैं. आप की मंत्री ने कहा कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की उस साजिश का हिस्सा बनीं जिसका निशाना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थे. आतिशी ने कहा कि ये साजिश इसलिए कामयाब नहीं हो पाई, क्योंकि जब स्वाति मालीवाल वहां पहुंचीं तो सीएम घर पर नहीं थे.


आतिशी ने शुक्रवार को सामने आए वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज जो वीडियो सामने आया है उसमें स्वाति मालीवाल की तरफ से लगाए गए आरोपों को झूठा साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंच गई थीं, इसलिए उन्होंने रोका गया. 


इस पर अब स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. 'एक्स' पर अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, "पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज यू टर्न. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!"






बता दें कि स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की टीम उन्हें लेकर सीएम आवास पर पहुंची थी, जहां 13 मई को घटना हुई थी. सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल पुलिस के साथ तकरीबन आधे घंटे तक रुकीं. पुलिस वहां घटना की जांच के सिलसिले में रीक्रिएशन के लिए पहुंची थी.


महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की रैली में अरविंद केजरीवाल बोले, 'अगर BJP जीत गई तो शरद पवार...'