Swati Maliwal News: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ हुई घटना पर पहली प्रतिक्रया दी. आप सांसद ने अपने 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि पुलिस को उन्होंने बयान दे दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले में उचित कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिन उनके लिए बहुत कठिन रहे हैं.
स्वाति मालीवाल ने कहा, "मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने चरित्र हरण करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पर राजनीति न करें."
16 मई को क्या कुछ हुआ?
- दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी
- इस टीम में दो लोग शामिल थे
- दिल्ली पुलिस की टीम चार घंटे से ज्यादा समय तक स्वाती मालीवाल के आवास पर रुकी
- आप सांसद ने 13 मई की घटना के बारे में विस्तार से पुलिस को बताया
- पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज किए
- करीब ढाई पेज में उनके बयान पुलिस ने दर्ज किए
- विभव कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर हो सकती है
- पुलिस के बयान दर्ज करने के कुछ देर बाद ही मालीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
- 16 मई को एनसीडब्ल्यू ने विभव कुमार को नोटिस जारी किया.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने घटना को बेहद निंदनीय बताया था. उन्होंने कहा था कि सीएम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.
स्वाति मालीवाल केस: क्या PCR कॉल के आधार पर पुलिस दर्ज कर सकती है FIR? जानें