Swati Maliwal Case: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कही निष्पक्ष जांच की बात तो स्वाति मालीवाल बोलीं, 'मैं इसे...'
Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल केस में कहा कि वह चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय मिले. सीएम केजरीवाल के बयान पर स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया आई है. स्वाति ने कहा कि जिस सीएम के ड्रॉइंग रूम में मुझे पीटा गया, अंततः उन्होंने कहा कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं.
स्वाति मालीवाल ने कहा, ''मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेड़छाड़ करी गई, आरोपी के लिये ख़ुद सड़क पे उतर गये, और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जाँच चाहिए. इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी. मैं इसे नहीं मानती. कथनी और करनी एक समान होनी चाहिये.''
मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेद छाड़ करी गई, आरोपी…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 22, 2024
सीएम केजरीवाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि इस मामले में दो पहलू हैं. उन्होंने कहा, "फिलहाल यह मामला कोर्ट में है और टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है लेकिन मुझे उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलना चाहिए.''
स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे. स्वाति के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर विभव को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें दावा किया गया कि स्वाति कुछ समय से बीजेपी के संपर्क में हैं. यह सबकुछ उसी के इशारे पर किया जा रहा है.
CM अरविंद केजरीवाल का दावा, 'कल दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता से पूछताछ करने आएगी'