Delhi News: अस्पतालों में मुफ्त सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी (SRS) सुविधा उपलब्ध न होने को लेकर दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने राज्य और केंद्र सरकार (Central Government) को नोटिस जारी किया है. आयोग ने यह कदम, राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में SRS की अनुपलब्धता को लेकर एक ट्रांस वुमन की शिकायत पर उठाया है. शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया कि भले ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त SRS शुरू हो गया है, लेकिन फिर भी वह अस्पताल में अपनी सर्जरी नहीं करा पा रही हैं. जिसे लेकर दिल्ली महिला आयोग ने RML समेत राज्य और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को नोटिस जारी किया है.


दिल्ली महिला आयोग द्वारा विभाग के समक्ष मुद्दा उठाने के बाद नवंबर 2022 में दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने एक परिपत्र जारी किया था, जिसमें दिल्ली के अस्पताल में 'बर्न और प्लास्टिक वार्ड' के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जन की सुविधा रखने वाले सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.


स्वाति मालीवाल ने सर्जरी न करने की पूछी वजह
DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अस्पताल से शिकायतकर्ता की सर्जरी न करने का कारण पूछा है और साथ ही इसे पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा. आयोग ने राज्य और केंद्र सरकार से 2022 के बाद से दिल्ली में सरकारी अस्पतालों द्वारा किए गए SRS की संख्या के बारे में पूछा है. साथ ही आयोग ने उनसे दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के विवरण भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.


सभी अस्पतालों में उपलब्ध हो मुफ्त SRS सर्जरी- मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “हमें एक प्रमुख अस्पताल में सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी की अनुपलब्धता के बारे में शिकायत मिली है. सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. दिल्ली महिला आयोग के प्रयासों के बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को मुफ्त SRS उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. मैंने अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग को नोटिस जारी किया है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ट्रांसजेंडरों को सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी का लाभ मिल सके."


ये भी पढ़ें- MP News: लाडली बहनों को हर महीने मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर, CM शिवराज ने शुभारंभ करते हुए दी ये बड़ी सौगात