Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बुधवार को अंतरिम बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्यता की शपथ ली. शपथ लेने के लिए राज्यसभा पहुंचने से पहले सुबह में वह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची. वहां पर उन्होंने बजरंग बली की पूजा अर्चना की. साथ ही हनुमान के चरणों में सर झुकाकर आशीर्वाद लिया. स्वाति मालीवाल ने इस मौके पर जय श्री राम और जय बजरंग बली के जयकारे भी लगाए. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने बताया, "आज का दिन मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन होने जा रहा है. मैं यहां (दिल्ली के कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर) प्रार्थना करने आई हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि मैं लोगों की आवाज उठा सकूं."









बजट के सवाल पर दिया ये जवाब


दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतरिम बजट को लेकर पूछे कए सवाल के जवाब में कहा , "अंतरिम बजट ऐसा होना चाहिए जिससे महिलाओं, किसानों, गरीबों, युवाओं और मध्यम वर्ग को इसका लाभ मिले. महिलाओं की सुरक्षा पर काम हो और महंगाई कम हो.  बजट ऐसा हो जिससे युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिले. सरकार को इस मसले पर भी ध्यान देने की जरूरत है."


बता दें कि इससे पहले स्वाति मालीवाल लगातार आठ साल से ज्यादा समय तक दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष रह चुकी हैं. उन्होंने महिला सुरक्षा और बाल विकास से संबंधित मसलों को जोरदार तरीके से उठाया. कई मसलों पर जोर देने की वजह से वो सुर्खियों में रहीं. साथ ​ही महिला व बाल अधिकार से संबंधित मसलों को भी उन्होंने प्राथमिकता से लिया.


Gurugram Crime: मामूली बात पर खूनी खेल, जन्मदिन मना रहे छात्रों पर हमला, एक की मौत, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच