Delhi Elections 2024: लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान, 'दिल्ली में महिलाओं...'
Swati Maliwal Vote for Delhi Elections: स्वाति मालीवाल ने कहा कि देश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बेहद अहम है. इसलिए उन्हें घर से बाहर निकलना चाहिए और मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
Swati Maliwal on Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप सांसद स्वाति मालीवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं सभी से अपील करना चाहती हूं, खासकर महिलाओं से कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. भारत में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है."
स्वाति मालीवाल का यह बयान शनिवार सुबह मतदान शुरू होने के कुछ देर बार सामने आया है. पहले की तरह महिला सशक्तिकरण की बात पर जोर देते हुए उन्होंने दिल्ली की महिला मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकल वोट डालने की अपील की है. महिला मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकल वोट डालने की अपील की है.
#WATCH | Aam Aadmi Party Rajya Sabha MP Swati Maliwal says "It is a very big day for the democracy. I want to appeal to everyone, especially women to come out and cast their votes. In India, women's participation in politics is very important." pic.twitter.com/xZFpcbxquK
— ANI (@ANI) May 25, 2024
1.52 करोड़ मतदाता डालेंगे सोट
दरअसल, 25 मई 2024 की सुबह सात बजे से दिल्ली की सभी सातो लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. दिल्ली के 1.52 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सायं पांच बजे तक कर सकते हैं.
दिल्ली की कई सीटों पर कांटे की टक्कर
दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन (आम आमदी पार्टी और कांग्रेस) के बीच मुख्य मुकाबाल है. आप और कांग्रेस के नेता बीजेपी के खिलाफ इस बार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन के तहत नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीट पर आप के प्रत्याशी तो चांदनी चौक, उत्तर प्रश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्व दिल्ली सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में हैं.
दिल्ली में इस बार आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की वजह से मुकाबला रोचक हो गया है. यही वजह है कि सात में कई सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है.