Swiss Woman Murder: नीना बर्जर हत्या मामले में 1000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल, पुलिस ने वारदात के पीछे बताई ये वजह
Delhi Police Filed Chargesheet: दिल्ली पुलिस ने विदेशी महिला नीना बर्जर की हत्या के मामले में दाखिल चार्जशीट में गुरप्रीत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया है. इसमें पुलिस ने किसी और को आरोपी नहीं बनाया है.
Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में विदेशी महिला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने राजधानी की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल किया. पुलिस ने स्विटजरलैंड की महिला नीना बर्जर की हत्या के मामले में 1000 पेज का आरोप पत्र पेश किया है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में गुरप्रीत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया है.
आरोपी ने इसलिए वारदात को दिया था अंजाम
दिल्ली पुलिस के आरोपपत्र में बताया कि महिला की हत्या के पीछे का मकसद उसके और आरोपी के बीच वित्तीय विवाद था. अदालत दाखिल चार्जशीट के मुताबिक 30 साल की नीना बर्जर का शव 20 अक्टूबर, 2023 को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक स्कूल की दीवार के पास पड़ा हुआ मिला था. पुलिस के मुताबिक उसके हाथ-पैर लोहे की जंजीर से बंधे थे, जिन पर ताला लगा हुआ था. दिल्ली पुलिस ने घटना के एक दिन बाद मामले के संबंध में पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी निवासी 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों के मुताबिक हजार पन्नों के आरोपपत्र में पुलिस ने सिंह को विदेशी महिला की हत्या का एकमात्र आरोपी बताया है. उन्होंने बताया कि आरोप पत्र 11 जनवरी को राज्य की एक अदालत में दाखिल किया गया था.
नीना से मिलने 8 बार स्विट्जरलैंड गया था गुरप्रीत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरप्रीत विगत चार वर्ष में आठ बार नीना बर्जर से मिलने के लिए स्विट्जरलैंड गया था. नीना भी उससे मिलने के लिए दो बार दिल्ली आ चुकी थी. यहां आने के बाद वह नीना को ताजमहल दिखाने आगरा, अमृतसर और गोवा भी लेकर गया था. जब उसको पता लगा कि नीना किसी दूसरे युवक से भी संपर्क में है तो उसने तीसरी बार इसको दिल्ली बुलाया था. 11 अक्टूबर को नीना दिल्ली पहुंची पश्चिम विहार स्थित होटल में रुकी. इसके बाद गुरप्रीत ने उसे टैगोर गार्डन के वूड कैस्टल ग्रैंड होटल में रुकवाया था. इसके बाद नीना बर्ज की हत्या कर दी और तिलक नगर के स्कूल की दीवार के पास उसके शव को फेंककर गुरप्रीत फरार हो गया था. मामले का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार के नंबर की पहचान कर गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था.
Weather Update: शीतलहर और कोहरे की चपेट में दिल्ली, 3.5 से भी नीचे गिरा तापमान, जानें कब मिलेगी राहत