Syed Mushtaq Ali Trophy: दिल्ली ने ऑलराउंड खेल का अच्छा नमूना पेश करते हुए शनिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में उत्तर प्रदेश को नौ विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आठ विकेट पर 108 रन ही बना पायी.


दीपक पूनिया (15 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों को टिककर नहीं खेलने दिया. सिमरजीत सिंह और प्रदीप सांगवान ने दो-दो जबकि नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया. उत्तर प्रदेश की तरफ से माधव कौशिक ने सर्वाधिक 30 रन बनाए . दिल्ली ने 40 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. अनुज रावत ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए. ध्रुव शोरे 38 और नितीश राणा 14 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली ने 13.2 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बनाकर जीत दर्ज की.


चंडीगढ़ को हैदराबाद से आठ विकेट से मिली हार 


ग्रुप ई के एक अन्य मैच में मनन वोहरा के नाबाद शतक (64 गेंदों पर नाबाद 106 रन) के बावजूद चंडीगढ़ को हैदराबाद से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की तरफ से हनुमा विहारी ने 57 और तिलक वर्मा ने नाबाद 61 रन बनाए. इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने उत्तराखंड को दो रन से हराया. सौराष्ट्र ने तीन विकेट पर 146 रन बनाए जिसके जवाब में उत्तराखंड पांच विकेट पर 144 रन ही बना पाया.


ये भी पढ़ें :-


Petrol-Diesel Price: जानें, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव के मुक़ाबले दिल्ली में कितना महंगा है पेट्रोल?


Happy Bhai Dooj 2021: जानें, दिल्ली, यूपी और बिहार में कैसे मनाया जा रहा है भाई दूज का त्योहार?