दिल्ली: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच आज, जाम से बचने के लिए फॉलो करें यह एडवायजरी
India-South Africa T20 match: बता दें कि लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है, इसलिए इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
India-South Africa T20 match today in Delhi: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर गुरुवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मैच के मद्देनजर स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर जाम की संभावना बढ़ गई है.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की ये अपील
ऐसे में यातायात पुलिस ने लोगों से जाम से बचने के लिए मेट्रो में सफर करने की अपील की है. लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए मेट्रो के परिचालन का समय भी 90 मिनट तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में लंबे अरसे बाद क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्लीवासियों में मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
क्रिकेट के चलते बदला गया मेट्रो परिचालन का समय
9 जून को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच को देखते हुए मेट्रो का परिचालन बढ़ा दिया गया है. सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचालन 30 से 50 मिनट तक बढ़ा दिया गया है. रेड लाइन (रिठाला से नया बसअड्डा गाजियाबाद) पर अब रिठाला से 12 बजे व नया बसअड्डा से रात 11.50 चक आखिरी मेट्रो चलेगी. यानी ट्रेन का कुल समय 60 मिनट बढ़ाया गया है.
ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा/वैशाली) पर द्वारका से आखिरी ट्रेन रात 11 बजकर 20 मिनट पर चलेगी जबकि वैशाली से साढ़े ग्यारह बजे और नोएडा से 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी. येलो लाइन (समयपुर बादली से गुरुग्राम) पर समयपुर बादली से आज आखिरी ट्रेन 11.50 पर और गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से आखिरी ट्रेन 11.20 पर चलेगी.
वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से फरीदाबाद) पर मेट्रो का समय एक घंटे बढ़ाया गया है. कश्मीरी गेट से आखिरी ट्रेन 12 बजे जबकि फरीदाबाद से आखिरी ट्रेन 11.50 पर चलेगी. पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर आखिरी ट्रेन एक घंटे की देरी से चलेगी. हालांकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आखिरी ट्रेन के परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: राजधानी को जल्द मिलेगा स्टेट गेस्ट हाउस, नाम होगा दिल्ली सदन, जानिए क्या होगा खास