AIMIM से टिकट मिलने के बाद ताहिर हुसैन की पहली प्रतिक्रिया, चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
Tahir Hussain News: दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने कहा कि अगर जनता जिताएगी तो जरूर जीतेंगे. कड़कड़डूमा कोर्ट में मीडिया ने जब ताहिर से सवाल किया तो उन्होंने ये जवाब दिया. ताहिर हुसैन दिल्ली दंगे के आरोप में जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि इंसाफ की जीत होगी.
मुस्तफाबाद सीट पर करीब 40% मुस्लिम आबादी
मुस्तफाबाद सीट पर करीब 40 फीसदी आबादी मुसलमानों की है. ऐसे में AIMIM की नजर इस सीट पर है. ताहिर हुसैन पहले आम आदमी पार्टी के पार्षद थे. 2020 दिल्ली दंगों में नाम आने के बाद पार्टी ने बाहर निकाल दिया था.
#WATCH | Delhi: While being taken away from Karkardooma Court in connection with larger conspiracy of Delhi riots case, Tahir Hussain says, "...Justice will win. Public will make me win."
— ANI (@ANI) January 14, 2025
AIMIM has fielded Tahir Hussain - the former AAP councillor, as their candidate from… pic.twitter.com/6rlZiBnWHN
ताहिर हुसैन ने कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
दिल्ली चुनाव लड़ने के लिए ताहिर हुसैन ने 16 जनवरी से 9 फरवरी तक अंतरिम जमानत मांगी है. दिल्ली में नामांकन भरने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. वोटिंग 5 फरवरी को होनी है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. ताहिर ने कोर्ट को दलील देते हुए कहा कि चुनाव के बाद वो सरेंडर कर देंगे. उनके वकील ने बारामुला से सांसद इंजीनियर रशीद का हवाला दिया जिन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान जमानत दिया गया था.
बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को बनाया उम्मीदवार
मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा है. करावल नगर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नाम न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. पार्टी ने करावल नगर से बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया है. पार्टी के इस कदम पर मोहन सिंह बिष्ट ने अपनी असहमति जताते हुए कहा था कि कपिल मिश्रा को उनकी जगह लाना पार्टी का गलत कदम है.
दिल्ली चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद 21 करोड़ का सामान जब्त, कितने की शराब?