Punjab Police: बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. तजिंदर बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को पंजाब में एफआईआर दर्ज की गई थी. तब बग्गा पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था. 


पुलिस दूसरे कमरे में ले गई, मेरे चेहरे पर मुक्का मारा- प्रीतपाल बग्गा
तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा का बयान आया है. प्रीतपाल सिंह बग्गा ने पंजाब पुलिस पर आरेप लगाते हुए कहा, "आज सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर ले गए. जब मैंने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा."






Delhi University Webinar: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का फॉर्म भरने में PwBD कैंडिडेट्स की मदद के लिए डीयू आज करेगा वेबिनार, जानें डिटेल्स


बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने आगे कहा, "आज सुबह हमारे घर आए पुलिस कर्मियों ने कहा कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है. लेकिन दिल्ली पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. एक डीसीपी अब यहां हैं." फिलहाल पंजाब पुलिस के दो सीनियर अधिकारी जनकपुरी पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं. 


अरविंद केजरीवाल पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
दरअसल बग्गा, फिल्म कश्मीर फाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं. मार्च के महीने में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी विवेक अनिहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में एक बयान दिया था जिसपर काफी बवाल मचा. मुख्यमंत्री के इसी बयान पर बग्गा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बग्गा के खिलाफ एफआईर दर्ज हो चुकी है, जिसमें बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.


तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने ट्वीट करते हुए कहा, "लुच्चे लफंगो की पार्टी भाजपा के नेता बग्गा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया था जीने नहीं देंगे की धमकी."


Delhi News: दिल्ली एमसीडी को लेकर मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप- BJP बुलडोजर चलाकर 60 लाख लोगों को करना चाहती है बेघर