Delhi News: सीएम स्टालिन ने दिल्ली के स्कूल के दौरे के बाद की तारीफ, कहा- तमिलनाडु में भी इसी मॉडल पर होगा काम
CM MK Stalin In Delhi : मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार भी तमिलनाडु में दिल्ली के मॉडल पर स्कूल बना रही है.
Delhi News: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इसी तरह के स्कूल बना रही है. सीएम स्टालिन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राज्य के स्कूलों का दौरान करने का निमंत्रण भी दिया.
स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार तमिलनाडु में दिल्ली के मॉडल पर स्कूलों को तैयार कर रही है. सीएम ने कहा कि "तमिलनाडु में सत्ता में आने के बाद, हम शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं. जैसे दिल्ली में मॉडल स्कूल चल रहे हैं, वैसे ही हम तमिलनाडु में भी कर रहे हैं."उन्होंने कहा, "हम वहां काम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को आमंत्रित करेंगे. उन्हें आना चाहिए, मैं उन्हें तमिलनाडु के लोगों की ओर से आमंत्रित करता हूं."
सीएम केजरीवाल ने कही यह बात
स्टालिन के इस दौरे में उनके साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी थे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा- आज, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन दिल्ली में हमारे स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने आए हैं. उन्हें अपने स्कूल दिखाना हमारे लिए सम्मान की बात है.
स्टालिन के दौरे के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि एमके स्टालिन ने आज दिल्ली सरकार के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा किया. यह देश तभी आगे बढ़ सकता है जब हम सब एक दूसरे के अच्छे विचारों से सीखें.
बता दें द्रविड़ मुनेत्र कड़गम प्रमुख दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बृहस्पतिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंकाई तमिलों को मानवीय मदद मुहैया करने की अनुमति देने की मांग की.