Delhi Weather News Today: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पिछले 48 घंटे में दिल्ली के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पास था. जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार सुबह में भी दिल्ली के कई इलाकों, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट का अनुमान है. 


भारत मौसम विभाग की मानें तो 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा। 20 जून से 25 जून के बीच न्यूनतम तापमान 25 से 29 और अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में मंगवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है. मंगलवार सुबह में दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली सहित कई इलाकों में बारिश हुई है. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सुबह पांच बजे से जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. फरीदाबाद और गुरुग्राम के कुछ इलाकों में बारिश की सूचना है. 


भीषण गर्मी से राहत


पिछले 24 घंटे अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. मंगलवार को भी तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति और गरज के साथ बिजली चमकने, तेज आंधी और बारिश की आशंका जताई है. जबकि पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तेज हवा चलने की आशंका जताई है. 


इन इलाकों में बारिश की आशंका


दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, पालम, महिलापालपुर, वसंत कुंज, आरके पुरम, सफदरजंग, आनंद विहार, अशोक विहार, बुराड़ी, रोहिणी और हरियााा के गुरुग्राम, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा,  यूपी में गौतमबुद्धनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा में भी बारिश का पूर्वानुमान है. 


जलभराव से कई इलाकों में जाम के नजारे


सोमवार से लगातार जारी बारिश की वजह से दिल्ली के गई इलाकों में जलभराव का लोगों का सामना करना पड़ा है. दिल्ली में सुबह हुई बारिश के बाद कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की भी खबरें हैं। सुबह के वक्त लोग घरों से ऑफिस के लिए निकल रहे हैं। जिसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में बारिश की वजह के ट्रैफिक की रफ्तार कम हो गई है। दिल्ली के महिपालपुर में ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है। 


यह भी पढ़ें:  Delhi: हाई कोर्ट ने दिल्ली में 10 हजार पेड़ लगाने का दिया निर्देश, छह महीने में देनी होगी रिपोर्ट