Flights Diverted: दिल्ली में खराब मौसम (Delhi Bad Weather) की वजह से आज यानी सोमवार (20 मार्च) को कुल 10 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यह जानकारी दी. महानिदेशालय ने कहा कि जिन 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है उनमें से 7 को जयपुर और तीन को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया है. हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम के कारण शाम पांच से साढ़े पांच बजे के बीच आठ उड़ानों को जयपुर और तीन को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया.


'अपनी फ्लाइट के बारे में अपडेट लेते रहें यात्री'
वहीं स्पाइसजेट ने कहा कि दिल्ली में  खराब मौसम (बारिश) के कारण दिल्ली में आने और दिल्ली से उड़ान भरने वाली उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली के सभी हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.


दिल्ली के कई हिस्सों में  हुई तेज बारिश
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शाम को जोरदार बारिश हो रही है. इससे पहले रविवार को भी दिल्ली में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई थी. आईएमडी ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की अनुमान जताया था. आईएमडी ने चेतावनी दी थी कि तेज हवाओं और ओले गिरने से  वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा ओलावृष्टि कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचा सकती है.


तापमान में आई गिरावट
दिल्ली में रविवार को ओले गिरने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया था. इसके अलावा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमश: 26 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई थी.


यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Rain: दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश, तापमान में गिरावट