(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Haunted Places: ये हैं दिल्ली की 10 सबसे ज्यादा डरावनी जगह, कहीं आत्माएं करती हैं पीछा, कहीं लिफ्ट मांगती हैं!
Haunted Places Of Delhi: दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां लोग जाने से बचते और कतराते हैं. उन जगहों के अनुभव भले ही अलग-अलग हो, लेकिन वजह एक जैसी हैं. इन जगहों को लेकर लोगों का अनुभव डरावना है.
Haunted Places In Delhi: दिल्ली में कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थल हैं, जहां लोग देश-विदेश से परिवार के साथ घूमने आते हैं और आनंद लेते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी स्थल हैं, जहां लोग जाने से बचते और कतराते हैं. उन जगहों के अनुभव भले ही अलग-अलग हो, लेकिन वजह एक जैसी हैं. दरअसल इन जगहों को लेकर लोगों का अनुभव डरावना है. यही वजह है कि इन जगहों को भूतिया माना जाता है. आइये दिल्ली के 10 भूतिया जगहों के बारे में हम आपको बताते हैं, जहां आप जीवन में कुछ डरावना अनुभव करने जा सकते हैं.
दिल्ली कैंट (Delhi Cantt)
दिल्ली कैंट को दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों में गिना जाता है. लोगों का कहना है कि यहां सफेद साड़ी में एक महिला नजर आती है, जो अक्सर लिफ्ट मांगती है. यही नहीं लिफ्ट नहीं देने पर गाड़ी के पीछे भागने लगती है.
संजय वन (Sanjay Van)
दिल्ली के संजय वन में भी लोगों का अनुभव डरावना रहा है. लोगों का कहना है कि सफेद कपड़े में बूढ़ी औरत दिखती है. रात के समय यहां पहुंचने पर यह महसूस होता है कि किसी ने आपको धक्का दे दिया. इसके साथ-साथ गर्मी में भी कोहरा और धुंध होने जैसी अजीबो गरीब हरकतें होती हैं.
खूनी दरवाजा (Khooni Darwaza)
दिल्ली में स्थित खूनी दरवाजा के बारे में लोगों का कहना है कि यहां चीखें और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं. कहा जाता है कि तीन राजकुमारों की यहां बेरहमी से हत्या कर दी गई और स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दे दी गई थी.
लोथियन सेमेट्री (Lothian Cemetery)
लोथियन सेमेट्री का नाम भी दिल्ली के भूतिया जगहों में शामिल है. कहा जाता है कि यहां कई लोगों ने भूत देखने का दावा किया है. यहां आने वाले लोगों को अक्सर भूतिया हंसी और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं. कब्रिस्तान होने की वजह से लोगों को यह जगह और डरावनी लगती है.
ग्रेटर कैलाश हाउस नंबर डब्ल्यू- 3 (Greater Kailash House No. W-3)
ग्रेटर कैलाश में स्थित इस घर में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी. कहा जाता है कि उनकी आत्माओं ने इस घर को कभी नहीं छोड़ा. लोगों का कहना है कि उन्हें घर में एक लटकी हुई अनछुई उपस्थिति का अनुभव हुआ. वहीं घर से रोने, फुसफुसाने और हंसी की आवाजें भी सुनाई देती हैं.
फिरोज शाह कोटला किला (Feroz Shah Kotla Fort)
ऐसा कहा जाता है कि फिरोज शाह कोटला किले में कई जिन्न रहते हैं. रात के समय या सूरज ढलने के बाद इस किले के पास कोई भी नहीं जाता. यहां हर गुरुवार लोग जिन्न को खुश करने के लिए मोमबत्तियां, अगरबत्ती, और प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं.
भूली भटियारी का महल (Bhuli Bhatiyari Ka Mahal)
भूली भटियारी के महल में अंधेरा होने के बाद लोग जाने से बचते हैं. कुछ लोगों का दावा है कि यहां से रोने की आवाजें आती हैं. साथ ही फड़फड़ाते पक्षी और भिनभिनाते रात के कीड़े भी भयावह लगते हैं. सूरज ढलने के बाद लोगों को यहां एंट्री से रोकने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात होते हैं.
जमाली कमाली मकबरा (Jamali Kamali Tomb)
लोगों का कहना है कि यहां जानवरों के चिल्लाने की आवाजें आती हैं. साथ ही ऐसा लगता है कि जैसे कोई उन्हें बुला रहा हो. कुछ लोगों ने बगल से ठंडी हवाओं को भी महसूस किया है. ऐसा कहा जाता है कि यहां भी जिन्न हैं.
द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन (Dwarka Sector 9 Metro Station)
द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन पर एक बड़ा पेड़ है. कहा जाता है कि यहां एक महिला की आत्मा है, जो दिन में कभी भी किसी भी समय पर सामने दिखने लगती है. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें यहां थप्पड़ लगने का भी अनुभव हुआ है. यही नहीं कहा जाता है कि इस भूत को देखते ही बाइक और कार ड्राइवरों के फुटपाथ पर दुर्घटना होने की घटना भी हो चुकी है. वहीं कुछ लोगों को कहना है कि उनकी गाड़ी के आगे एक औरत आ जाती है, जो तेज रफ्तार से आगे-आगे दौड़ने के बाद गायब हो जाती है.
चोर मीनार (Chor Minar)
हौज खास विलेज में स्थित चोर मीनार की ऊपरी दीवारों में छेद हैं. इसके बारे में कहा जाता है कि इसे भाले से बनाया गया था. ऐसा माना जाता है कि इन छेदों में चोरों के सिर थे, जिन्हें अलाउद्दीन खिलजी के शासन के दौरान सजा दी गई थी. लोगों को लगता है कि इन चोरों की आत्माएं रात में इलाके में रहती हैं.
(नोट- ऊपर के विवरण लोगों के अनुभवों या दावों पर आधारित है, जिनकी एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है)
ये भी पढ़ें- Delhi Girl Rape: टीचर ने आठ साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश