North East Delhi में गोवंश के तीन कटे सिर मिलने के बाद तनाव, पुलिस अधिकारी बोले- 'शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई'
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक कॉल के जरिए शिव विहार के एक सुनसान इलाके में गाय या बैल के कटे हुए सिर मिलने के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में समय समय पर अलग-अलग इलाकों से गोवंश की हत्या व उनके अंग खुले में मिलने के मामले सामने आने रहते हैं. रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में गोवंश के तीन कटे हुए सिर बरामद हुए हैं. यह मामला सामने आने के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. यह मामला सामने आने के बाद रविवार को कई संगठनों के लोगों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन किया. थाना पुलिस घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, शिव विहार इलाके में स्थिति काबू में है.
गोवंश के कटे सिरों का होगा पोस्टमार्टम
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक हमें शिव विहार के एक सुनसान इलाके में गाय या बैल के कटे हुए सिर मिलने के बारे में एक कॉल आई. थाना पुलिस को इस मामले में औपचारिक शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों को गोवंश के कटे सिर का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को इलाके के लोगों ने उस समय दी, जब उन्होंने गोवंश के कटे सिर देखे.
सात माह पूर्व रोहिणी में मिले थे गोवंश के अवशेष
बता दें कि 19 मई 2023 को रोहिणी के कराला-रानी खेड़ा रोड स्थित गोदाम और रोहिणी सेक्टर-21 के रामलीला ग्राउंड में गोवंश की हत्या का मामला प्रकाश में आया था. गोवंश की हत्या से नाराज लोगों ने मुख्य मार्गों पर जाम लगा दिया था. इस मामले में थाना पुलिस ने कंझावाला और अमन विहार थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गोवंश की हत्या को लेकर दिल्ली गोरक्षा दल के अध्यक्ष राकी राणा की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने इस मामले में गोवंश के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे.