LG Sack You Leaders From Discom Board: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinai Saxena) के आदेश पर AAP प्रवक्ता जैसमीन शाह (Jasmin Shah) और AAP सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन एनडी गुप्ता (Naveen ND Gupta) को प्राइवेट DISCOMS बोर्ड से हटा दिया गया है. दोनों पर अनिल अंबानी के DISCOMS बोर्ड में शामिल प्राइवेट प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उन्हें 8000 करोड़ रुपए फायदा पहुंचाने का आरोप है. एलजी के इस आदेश के बाद अब सिर्फ वित्त सचिव, विद्युत सचिव और दिल्ली ट्रांसको के एमडी ही DISCOMS में प्रतिनिधित्व करेंगे.


बता दें कि दिल्ली सरकार की DISCOMS में 49 फीसदी की हिस्सेदारी है. दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के समय से केवल वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की इसमें शामिल किए जाते थे. AAP सरकार ने इसका उल्लंघन करते हुए अपने प्रवक्ता और सांसद के बेटे को इसमें शामिल किया था.  दोनों पर गंभीर आरोपों को देखते हुए उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने डिस्कॉम बोर्ड से हटाने का फैसला लिया है. 


एलजी उड़ा रहे संविधान का मजाक


दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जैसमीन शाह और नवीन एनडी गुप्ता को DISCOM के बोर्ड से हटाने का एलजी का आदेश गैर कानूनी है. उपराज्यपाल के पास ऐसे आदेश जारी करने का अधिकार नहीं है. उन्हें सिर्फ निर्वाचित सरकार के पास बिजली के मसले पर आदेश जारी करने की शक्तियां हैं। हकीकत यह है कि एलजी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और संविधान का एक के बाद एक मजाक उड़ा रहे हैं. साफ तौर पर कह रहे हैं कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं. दिल्ली एलजी उपराज्यपाल ऐसा कर नियमों के विपरीत काम कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें: Delhi: 'आशियाने को ध्वस्त कर लोगों से इस बात का बदला ले रही है BJP', आप नेता का बीजेपी पर हमला