Delhi: दिल्ली-एनसीआर में 'ठक-ठक' गैंग से रहें सावधान! जर्मनी से आई महिला को इस तरीके से बनाया शिकार
Thak Thak Gang: पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपए और लूट में इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन भी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान दीपक (25) और नागेश (35) के रूप में हुई है.
Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद (Faridabad) में सूरजकुंड मेला (Surajkund Mela) घूमने जा रही एक जर्मन महिला (German woman) का बैग चोरी करने के आरोप में पुलिस ने कुख्यात ठक-ठक गैंग ( Thak-Thak Gang) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के बैग में 60 हजार रुपए कैश था जिसमें से 50 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल हुए दोपहिया वाहन को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान दीपक (25) और नागेश (35) के रूप में हुई है.
ऐसे दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि यह घटना 7 फरवरी को उस वक्त घटी जब महिला एक कार से सूरजकुंड मेला जा रही थी. जैसे ही उनकी कार तुगलकाबाद में एयर फोर्स स्टेशन के पास पहुंची, दो मोटरसाइकिल सवारों ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया और उनके पास जाकर कार के पहिए की ओर इशारा किया. इसके बाद ड्राइवर ने अपनी कार रोकी लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा. इसी दौरान एक आरोपी कार के पास आया और कार की सीट पर पड़ा बैग उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि चोरी गिए गए बैग में 60 हजार रुपए थे.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई आरोपियों की पहचान
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि दोनों आरोपी अपराध को अंजाम देने के बाद एक स्कूटर पर सवार थे. इसके बाद तमाम तरह के साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों की लोकेशन का पता लगा लिया गया. लोकेशन का पता लगाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचर छापेमारी शुरू की और मदनगीर के सुनार मार्केट के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इस तरह से वाहनों को बनाते थे निशाना
पुलिस ने बताया आरोपियों के काम करने के तरीके का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों आरोपी दो पहिया वाहन पर सड़क पर घूमते थे और अपने लक्षित वाहन का चयन करने के बाद उस वाहन के ड्राइवर का ध्यान भटकाते थे. वह कार के ड्राइवर को कहते थे कि उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है. इस मामले में भी जैसे ही कार का ड्राइवर अपनी कार से बाहर आरोपियों ने कार की सीट पर रखा कीमती सामान चुराया और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: Delhi: BJP ने लगाया जासूसी का आरोप तो मनीष सिसोदिया बोले- 'अपन भी मोदी के बराबर हो गये हैं यार'