Delhi Pollution: दिल्ली के लोगों को अगले 2 दिनों तक जहरीली हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब हो गई है. राजधानी में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 है. बुधवार को AQI 382 और मंगलवार को 372 था. केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्था सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एण्ड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक बुधवार को एयर क्वालिटी बहुत गंभीर से बहुत खराब हुई थी. सफर के मुताबिक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी. अगले कुछ दिनों तक आसपास के राज्यों में पराली जलाए जाने, हवा की गति और दिशा से प्रदूषण और बढ़ेगा.


राहत मिलने की उम्मीद नहीं
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एक्यूआई फोरकॉस्टिंग एजेंसी के मुताबिक अगले दो दिनों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी और भी खराब हो सकती है. इसका कारण यह खेतों में पराली जलाए जाने के कारण उत्पन्न प्रदूषित हवा का तेज राजधानी की तरफ आना है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुल प्रदूषण में सिर्फ पराली जलाए जाने से 27 फीसदी प्रदूषण होता है. इसका कारण खेतों में पराली जलाए जाने की घटनाएं बढ़ना है. पराली जलाए जाने की घटनाएं 5000 से अधिक हो गई हैं. एजेंसी का अनुमान है कि 13 नवंबर के बाद एयर क्वालिटी में सुधार हो सकता है.


प्रदूषण से निपटने के कई तरीके अपनाए जा रहे
CPCB ने दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के कई तरीके बताए हैं. इसमें धूल वाली सड़कों की पहचान करके पानी का छिड़काव करने की बात कही गई है. सरकार ने कई कंस्ट्रक्शन साईट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोयले से चलने वाले संयंत्रों को बंद करने की बात भी कही गई है.


ये भी पढ़ें


Delhi University Admissions 2021: ईसीए उम्मीदवार कल तक करा सकते हैं पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन


गाजियाबाद: प्रदूषण फैलाने वालों पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कार्रवाई शुरू की, 10 लाख से 25 लाख तक का लगा रही जुर्माना