Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अभी और बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Delhi Heat wave: दिल्लीवासियों को अभी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राजधानी में अत्यधिक गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है.
Delhi: दिल्लीवासियों को अभी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राजधानी में अत्यधिक गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है. इसके साथ मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए दिल्लीवासियों को वेबवजह घर से बाहर न निकलने की भी सलाह दी है.
मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल होगा. यदि घर से बाहर निकलना अत्यंत जरूरी हो तो पूरी सावधानी बरतें. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार तक हीटवेव की स्थिति बन सकती है।'' 29 अप्रैल से दिल्ली और इससे सटे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है.' मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सिलयस दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों में यह 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में अप्रैल महीने का सर्वाधिक तापमान 1941 में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.
कब जारी किया जाता है येलो अलर्ट
भारत मौसम विभाग ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड कैटेगरी के तहत चेतावनी जारी करता है. अब आपको इन कैटेगरी के बारे में विस्तार से बताते हैं. ग्रीन का मतलब है कि आपको कुछ भी अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है. येलो अलर्ट में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. ऑरेंज अलर्ट खतरे से निपटने को तैयार रहने को कहता है तो रेड अलर्ट का मतलब है कि तुरंत बचाव के कदम उठाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:
Digvijay Singh बोले- 'चिंतन शिविर' से होगा कांग्रेस का नया अवतार, पार्टी को बढ़ना है आगे