Delhi Fire Tragedy Timeline: दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वैसे दिल्ली में आग लगने की ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं जिसमें आग में जिंदा जलकर कई जानें जा चुकी है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दर्जनों अग्निकांडों की गवाह रही है. चलिए एक नजर डालते हैं अब तक दिल्ली में कब-कब आग लगने की बड़ी घटनाएं सामने आई है.
दिल्ली में कब-कब हुए अग्निकांड
13 जून 1997- साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा में बॉर्डर फिल्म के शो के दौरान आग लग गई थी. उपहार सिनेमा आग त्रासदी में 59 जिंदगियां मौत की नींद सो गई थीं और 100 से अधिक घायल हुए थे.
31 मई 1999- लाल कुआं के एक रासायनिक बाजार में आग लगने से 57 की मौत और 27 घायल हुए थे
20 नवंबर 2011- नंद नगरी इलाके में किन्नरों के सर्वधर्म सम्मेलन के कार्यक्रम के दौरान भीषण आग लग गई थी. अग्निकांड में 14 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी जबकि 40 किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
8 दिसंबर 2019- रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में एक पेपर फैक्ट्री में आग लगने से 45 की मौत और 50 घायल हुए थे.
12 फरवरी 2019- करोल बाग में एक चार मंजिला होटल में आग लगने से 17 की मौत और 35 घायल हुए थे.
20 जनवरी 2018- बाहरी दिल्ली के बवाना में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 10 महिलाओं सहित 17 की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें