The Kashmir Files: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) पर हुए अत्याचारों को दिखाने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म को अब तक 8 राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठने लगी है.  दरअसल दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यान (Mukesh Suryan) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सभी सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए.

 

उन्होंने कहा कि वे इस पत्र को सभी दिल्ली वासियों की तरफ से लिख रहे हैं, जिसमें केजरीवाल सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया जाए, ताकि लोगों को भी इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों का दर्द पता लग सके. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए कश्मीर में हुई सच्ची घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है. इसे देश भर में दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अब तक कर्ई राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया जा चुका है, ऐसे में इसे अब राजधानी दिल्ली में भी टैक्स फ्री किया जाए.

 

इन राज्यों में किया जा चुका है टैक्स फ्री

 

मुकेश सूर्यान ने कहा कि टैक्स फ्री करने से फिल्म देखने जाने वाले लोगों के लिए टिकट के दाम कम होंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में दर्शक फिल्म देखने जा सकेंगे. आपको बता दें डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें-

 

Delhi News: होली पर मिठाइयों में मिलावट को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क, फूड टेस्टिंग के दिए आदेश