The Kerala Story: दिल्ली में लोगों को खूब भा रहा 'द केरल स्टोरी', बोले- 'हिन्दू-मुस्लिम को लेकर...'
The Kerala Story Film Review: 'द केरल स्टोरी' फिल्म को सेंसर बोर्ड के निर्देशानुसार 10 कट लगाने के बाद ए सर्टिफिकेट देकर रिलीज किया गया है. इसके बावजूद काफी संख्या में लोग देखने पहुच रहे हैं.
The Kerala Story Film Release: देश भर के सिनेमाघरों में तमाम विवादों के बीच शुक्रवार को 'द केरल स्टोरी' रिलीज हो गई है. दिल्ली में इस फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे. यह फिल्म 'धर्मांतरण' की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से तीन लड़कियों जिनमें से एक ईसाई और दो हिन्दू (Hindu) हैं, का ब्रेन वॉश कर उन्हें फंसाया जाता है और फिर उनके लिए ऐसे परिस्थितियां पैदा की जाती हैं कि इस्लाम धर्म कबूल करना पड़ता है.
खास बात है कि ये सब कुछ होता है आज की लड़कियों के साथ, जो कॉलेज में पढ़ने वाली हैं और हॉस्टल में रहती हैं. उन्हें उनकी रूम मेट जो कि इस्लाम धर्म को मानने वाली है, वो एक मिशन के तहत उनका धर्मांतरण करवाती है. इसके लिए वो साजिश के तहत अपने साथियों से उसकी मुलाकात करवाती है, जिसके प्यार में पड़कर धर्मांतरण कर चुकी युवतियों को काफी बुरी स्थितियों का सामना करना पड़ता है.
दर्शकों ने फिल्म को बहुत ही बढ़िया बताया
'द केरल स्टोरी' फिल्म को देखकर सिनेमाघरों से निकले दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए एबीपी लाइव की टीम थियेटर तक पहुंची. सिनेमा हॉल से निकले दर्शकों ने फिल्म को बहुत ही बढ़िया बताया और कहा कि सभी को एक बार इसे जरूर देखना चाहिए. खास तौर पर युवतियों और महिलाओं को, जो चंद लोगों के बहकावे में आकर अपने धर्म, समाज और परिवार से दूर हो जाती हैं. फिर आगे अपनी जिंदगी को नर्क में झोंक देती हैं.
'बच्चों को सनातन धर्म के बारे में बताना चाहिए'
एक युवती ने कहा, "फिल्म बहुत ही शानदार है और इसमें दिखाया गया है कि एक हिन्दू सबकुछ हो सकता है, बस उसके लिए हिन्दू रहना ही मुश्किल है. लोगों को अपने बच्चों को अपने सनातन धर्म और मूल्यों के बारे में बताना चाहिए, जिससे वो धर्म विशेष के इस अनैतिक मिशन से बच सकें."
'अपने बच्चों को भी दिखाएंगे द केरल स्टोरी'
वहीं एक शख्स ने कहा कि उन्हें फिल्म काफी अच्छी लगी और वो अपने बच्चों को भी ये दिखाएंगे. साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इस फिल्म को देखें और अपने बच्चों को भी दिखाएं, क्योंकि यह एक वास्तविकता है और कैसे आज की जेनरेशन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उन्हें ये जानना और समझना चाहिए.
'हिन्दू-मुस्लिम को लेकर नहीं है फिल्म'
एक दर्शक ने बताया कि ये फिल्म हिन्दू-मुस्लिम को लेकर नहीं है, बल्कि मौजूदा वक्त में हो रही घटनाओं को लेकर आधारित है, जिसे सभी को जानना और समझना चाहिए. इससे पहले सत्य घटनाओं पर आधारित एक फिल्म कश्मीर फाइल्स आई थी जो कि काफी बढ़िया थी, लेकिन 'द केरल स्टोरी' उससे भी कहीं ज्यादा अच्छी है. ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, जिससे लोग जागरूक बन सकें और खुद को बचा सकें.
फिल्म में सेंसर बोर्ड ने लगाए 10 कट
बता दें कि ये फिल्म, रिलीज से पहले ही विवाद में आ गई थी, जो रिलीज के बाद और भी बढ़ सकती है. इसके हिंसात्मक और रेप के दृश्य लोगों को विचलित कर सकते हैं. फिल्म को रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड के निर्देशानुसार 10 कट लगाने के बाद ए सर्टिफिकेट देकर रिलीज किया गया है. इसके बावजूद काफी संख्या में लोग देखने पहुच रहे हैं. यहां तक कि अभिभावक खुद अपने बच्चों को फिल्म दिखाने की बात कह रहे हैं. इससे पता चलता है कि लोगों को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi: पाकिस्तानी विदेश मंत्री का जिक्र कर CM केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, कहा- 'जब हमारे जवान...'