Delhi News: स्कूली छात्रों के शिक्षा के स्तर के आकलन के लिए 12 नवंबर को होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण
मंत्रालय के मुताबिक इस राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण से छात्रों में सीखने से जुड़ी कमियों का पता लगाने और उसके अनुरूप शिक्षा नीति में जरूरी उपाए करने में मदद मिलेगी.
![Delhi News: स्कूली छात्रों के शिक्षा के स्तर के आकलन के लिए 12 नवंबर को होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण The level of education of school students will be assessed, National Achievement Survey will be held on November 12 Delhi News: स्कूली छात्रों के शिक्षा के स्तर के आकलन के लिए 12 नवंबर को होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/6c0b6707e900fd172dffda1d4f1c10eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: स्कूली छात्रों में शिक्षा के स्तर का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 का आयोजन 12 नवंबर को किया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के तहत तीसरी, पांचवीं, आठवीं एवं 10वीं कक्षा के छात्रों के शैक्षणिक स्तर का आकलन किया जाता है. इस बार इसके संचालन में निजी स्कूलों को भी शामिल करने का निर्णय किया गया है.
1.23 लाख स्कूल लेंगे हिस्सा
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में इस साल 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 733 जिलों में 1.23 लाख स्कूल हिस्सा ले रहे हैं. अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने छात्रों के सीखने के परिणामों और उनकी क्षमता का आकलन करने के लिये मूल्यांकन ढांचा तैयार किया है. राष्ट्रीय स्तर पर यह सर्वेक्षण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित किया जाएगा.
'कमियों का लगेगा पता'
मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण से छात्रों में सीखने से जुड़ी कमियों का पता लगाने और उसके अनुरूप शिक्षा नीति में जरूरी उपाए करने में मदद मिलेगी. इससे शिक्षा और अधिकारियों के क्षमता उन्नयन में भी मदद मिलेगी.
ये स्कूल होंगे शामिल
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 में केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, निजी एवं गैर सहायता प्राप्त स्कूल शामिल होंगे. सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के अलावा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में निजी और गैर पंजीकृत स्कूलों को भी शामिल किया जाए ताकि छात्रों के सीखने के नतीजों के समग्र दृष्टिकोण का पता लगाया जा सके और एकीकृत राष्ट्रीय मानकों का विकास किया जा सके .
होगा उपलब्धियों का आकलन
मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी जिलों को एनसीईआरटी द्वारा विकसित ढांचे के अनुरूप तीसरी, पांचवीं, आठवीं और 10वीं कक्षा के स्तर पर सीखने के परिणामों, जनजातीय छात्रों की शैक्षणिक स्थिति सहित उपलब्धियों का आकलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: देश में फोटो वाले मतदाता पहचान पत्र की शुरूआत कब से हुई?
बेंगलुरू में करीब 10 हजार वोटर आई कार्ड बरामद, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)